संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 28 Sep 2023 11:47 PM IST
पटियाली। कस्बे में संचालित तंबाकू फर्मों पर जीएसटी के अधिकारियों ने बुधवार की देर रात्रि तक छापामार कार्रवाई की, लेकिन अभी जांच का काम पूरा नहीं हो पाया है। फिलहाल तंबाकू की तीन फर्मों पर मिले तंबाकू की करीब 250 बोरी का स्टॉक सीज कर दिया है। कस्बे में देर रात्रि तक हुई इस कार्रवाई को लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं। टीम के अधिकारियों ने देर रात्रि तक प्रपत्र रिकॉर्ड आदि की जांच पड़ताल की। यह कार्रवाई एबी इंटरप्राइजेज, फैजान टुबैको कंपनी, रईस अहमद टुबैको कंपनी के यहां हुई। डिप्टी कमिश्नर अलीगढ़ परिक्षेत्र पंकज कुमार सिंह, एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर चंद्रशेखर सहित कई अन्य अधिकारी इन टीमो में शामिल रहे। डिप्टी कमिश्नर अलीगढ़ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि टीमों द्वारा जांच जारी है। अभी करीब 250 बोरी तंबाकू का स्टॉक सभी फर्मों का सीज किया है। आज शुक्रवार को जांच का कार्य पूरा हो जाएगा तभी कर अपवंचन की स्थिति स्पष्ट होगी।
