बेवर (मैनपुरी)। गांव बनकिया के पास सोमवार की रात दूध लेकर जा रहे टैंकर की टक्कर लगने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग तेरहवीं में सम्मिलित होकर वापस गावं वनकिया लौट रहे थे। तीन गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया। मृतकों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

थाना क्षेत्र के गांव जुड़ैला निवासी नेत्रपाल (48) की पुत्री पूनम की ससुराल जनपद एटा के सकीट में है। नेत्रपाल के समधी की मृत्यु हो गई थी। सोमवार को वह परिजन के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से तेरहवीं में सम्मिलित होने के लिए गए थे। देर रात करीब 11 बजे सभी लोग घर वापस लौट रहे थे। गांव वनकिया के पास नेशनल हाइवे 91 पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने टैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैक्टर-ट्राली मार्ग पर पलट गई। उसमें बैठे लोगों की चीख पुकार सुनकर वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे व सड़क पर इधर गिरे घायलों को उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में लज्जा राम राजपूत 60 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नेत्रपाल को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से तीन गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।

हादसे में यह लाेग घायल

नेशनल हाइवे पर हादसे में अजब सिंह, अनार देवी, मार्गश्री, अमित कुमार, नीलेश कुमार, सरोज देवी, रमा देवी, धनदेवी और सरिता राजपूत घायल हुए हैं। नीलेश और सरोज देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *