संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 04 Sep 2023 04:28 PM IST
ट्रक चालक ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान
विक्रमपुर औंछा का था रहने वाला, कुरावली में मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरावली। गांव रीछपुरा के पास रविवार को ट्रक चालक का पुत्र नीम के पेड़ पर लटका मिला। पता चला कि वह औंछा क्षेत्र के गांव विक्रमपुर का रहने वाला है। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
थाना औंछा क्षेत्र के गांव विक्रमपुर का रहने वाला श्रवण कुमार (32) ट्रक चालक था। रविवार को वह ट्रक लेकर दिल्ली से लखनऊ जा रहा था। देर रात थाना क्षेत्र के गांव रीछपुरा के पास सड़क किनारे उसने ट्रक रोक दिया। नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने जब ट्रक खड़ा देखा और पेड़ पर शव लटकता देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पेड़ से उतरवाने के बाद कागज आदि के आधार पर श्रवण कुमार के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने परिजन को सूचना देकर बुलाया। शव को मोर्चरी भिजवाया। हादसे में ट्रक चालक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।