आगरा के थाना बमरौली कटारा पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने शनिवार को दो ट्रांसफार्मर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे घटना में प्रयुक्त सामान, चोरी का एल्युमिनियम तार, रस्सी, ईको कार, दस हजार रुपये, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

डीसीपी पूर्वी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया देशदीपक ने तहरीर देकर बताया कि 15 जनवरी को चोरों ने इकथरा मोड़ के पास कॉपर का तार चोरी कर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं दूसरे वादी जगदीश प्रसाद ने दी तहरीर में बताया कि 15 जनवरी की रात चोरों ने गार्ड रूम से मोबाइल फोन और दो हजार रुपये चोरी कर लिए। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विजय उर्फ विनय बघेल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना पिढौरा, सर्वेश पुत्र जमादार ग्राम तड़हेता गढ़वार थाना जैतपुर को नवांमील चौराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर बताया कि 14 जनवरी की रात अपने साथियों रूपकिशोर उर्फ रूपा, करन बाबू, अजीत उर्फ डमरू व कमलेश राजपूत उर्फ अच्चे के साथ मिलकर एक कॉलोनी के बाहर टोरेंट कंपनी के ट्रांसफार्मर से तांबे का तार चोरी किया था। 

ईको गाड़ी में लादकर ले गए। बिल्लू ने अनुज गुप्ता उर्फ बसंता पुत्र राममूर्ति की बर्तन की दुकान पर बेच दिया। पैसे आपस में बांट लिए। पकड़े गए चोरों ने बताया कि 14 जनवरी को रैकी के दौरान कॉलोनी के गार्ड रूम की खिड़की से एक मोबाइल फोन, दो हजार रुपये चोरी कर लिए। इन पैसों से गाड़ी में तेल डलवा लिया। मोबाइल फोन अजीत उर्फ डमरू ने अपने पास रख लिया था। आगे बताया कि 13 जनवरी की रात्रि को अपने साथियों के साथ मिलकर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में रोड किनारे ट्रांसफार्मर से तांबे का तार और तेल चोरी किया।  ईको गाड़ी में लाकर बिल्लू की मदद से बाह मार्केट में दुकानदार को बेच दिया और पैसों को आपस में बांट लिया। 

वहीं 20 जनवरी को इटावा पुलिस द्वारा रूप किशोर उर्फ रुपा ,करन बाबू,अजीत उर्फ डमरू, कमलेश राजपूत उर्फ अच्चे को गिरफ्तार कर लिया गया था। विजय उर्फ विनय बघेल के खिलाफ अलग-अलग थानों में आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस वांछित आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बमरौली कटारा, सर्विलांस प्रभारी पूर्वी जोन, उपनिरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल आदि रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *