संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 28 Sep 2023 11:49 PM IST
कासगंज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पहले हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन वे एटा से सड़क मार्ग से यहां पहुंचे। जिसके कारण पुलिस प्रशासन को सोरोंजी-कछला मार्ग का रूट डायवर्ट करना पड़ा। क्योंकि इस मार्ग पर भाजपा का जिला कार्यालय था और कलेक्ट्रेट भी जहां डिप्टी सीएम के कार्यक्रम थे।
अनंत चर्तुदर्शी का दिन होने के कारण ज्यादातर विसर्जन यात्राएं निकलनीं थीं। बाहर से आने वाली विसर्जन यात्राएं भी इस मार्ग से होकर कछला के लिए जा रहीं थीं। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। एक लेन पर ट्रैफिक रोकर दिया और दूसरी लेन से ट्रैफिक निकाला गया। जिससे विसर्जन यात्रा में जा रहे लोगों को दिक्कतें हुईं वहीं आम राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के सोरोंजी गेट तिराहे से लेन डायवर्ट कर दी गई। गोरहा बाईपास पर भी ट्रैफिक रोका गया।
वर्जन-
– डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्ट किया गया, लेकिन जगह जगह पुलिस को तैनात किया गया। जिससे किसी भी तरह की दिक्कतें लोगों को न हो सकें। ट्रैफिक की गति धीमी तो हो गई, लेकिन जाम नहीं लगा- लक्ष्मण सिंह, यातायात निरीक्षक।