संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 25 Aug 2023 05:27 PM IST
डीसीएम चालक को पीटा, जातिसूचक गालियां दीं
साइड देने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। जसराना रोड पर बृहस्पतिवार को बाइक को साइड देने के विवाद के चलते आरोपियों ने डीसीएम चालक की पिटाई कर दी। उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना घिरोर क्षेत्र के मोहल्ला फर्रास निवासी अनुज कठेरिया बृहस्पतिवार को अपनी डीसीएम को धुलवाने के लिए गया था। दोपहर के समय वह गाड़ी धुलवाने के बाद जसराना रोड से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में खराब ट्रक खड़ा था। इस दौरान सामने से आ रहे अजय यादव निवासी नगला दया और कमलेश से कहा कि उसे निकल जाने दें। इसी बात को लेकर दोनों आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस बीच सुगर सिंह निवासी नगला दरगाई भी आकर गालीगलौज करते हुए पीटने लगा। राहगीरों को रुकता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।