कासगंज। जिले में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। उपचार के दौरान एक और युवक की डेंगू से मौत हो गई, जिससे जिले में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 पहुंच गई है। इसके अलावा छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे मरीजों की संख्या 177 से अधिक हो चुकी है। जांच के दौरान तीन मरीजों में टाइफाइड की भी पुष्टि हुई। पथरेकी गांव निवासी अरुन (22) को तीन दिन पहले बुखार और पेट दर्द की शिकायत हुई। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। युवक को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बरखुरदारपुर गांव निवासी नेत्रपाल (52) को बुखार की शिकायत पर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने उनके खून की जांच कराई। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।
गंगेश्वर कालोनी निवासी क्षत्रापाल (45), अंबिकापुरी निवासी मीरा (38), रमा (35), ललुपुरा सहावर निवासी कुमकुम (15), बोंदर निवासी शशि (25) को बुखार की शिकायत होने पर परिवार के सदस्य उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। जांच रिपोर्ट में सभी डेंगू से ग्रसित मिले।
मंगलवार को जिला अस्पताल पर 1025 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। इसके चलते अस्पताल में खासी भीड़ रही। संक्रामक रोग विभाग में तो मरीजों की काफी भीड़ रही। यहां बुखार के 170 मरीज पहुंचे थे। मरीजों के खून की जांंच कराई गई। इसके अलावा 35 मरीजों में डायरिया के, 41 मरीज सांस पहुंचे थे।