फोटो 19
जिले में मौत का आंकड़े पहुंचा 38 पर, लगातार मौतों से बढ़ रही लोगों की चिंता
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। जिले में जानलेवा बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। एक युवक सहित किशोरी व महिला की बुखार ने जान ले ली । जिले में बुखार व डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 पर पहुंच गया है।
सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम सैलोट निवासी गौरव शाक्य को 5 अक्तूबर को बुखार आ गया। परिजन उसे अमांपुर के निजी चिकित्सक के पास ले गए। जांच में डेंगू निकलने के बाद उनको आगरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरव की शादी 8 साल पूर्व अमांपुर निवासी स्नेहलता से हुई, जिनके दो पुत्र आर्यन (6), सूर्य (3) है। ढोलना के ग्राम तैयबपुर सुजातगंज निवासी सुनीता को तीन दिन से बुखार आ रहा था। उसका इलाज निजी चिकित्सक के चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन उनको जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
सोरोंजी के मोहल्ला चौधरी निवासी मोनिका (13) पुत्री पवन को कई दिन से बुखार आ रहा था। निजी चिकित्सक के इलाज कराने पर जब राहत नहीं मिली तो परिजन उसे बरेली ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।