संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 28 Aug 2023 11:12 PM IST
तहसील में हंगामे के बाद भाजपा जिला मंत्री को पुलिस ने हिरासत में लिया
– आक्रोशित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी करहल थाने में धरने पर बैठे
संवाद न्यूज एजेंसी
करहल। कस्बा बरनाहल निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री करहल तहसील में ग्रामीणों के साथ जमीन संबंधी एक शिकायत लेकर पहुंचे। वहां हंगामा होने के बाद एसडीएम ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस जिला मंत्री को थाने ले आई तो पदाधिकारी थाने में धरने पर बैठ गए।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री विक्रम कुमार सोमवार को करहल तहसील में बरनाहल के कुछ लोगों के साथ एक जमीन संबंधी मामले को लेकर पहुंचे थे। एसडीएम से उक्त मामले को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान वहां किसी बात को लेकर हंगामा होने लगा। अधिकारी ने हंगामे की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी जिला मंत्री को थाने ले गए। जानकारी होने के बाद मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। पुलिस से विक्रम को छोड़े जाने की मांग करने लगे। जिला मंत्री को न छोड़े जाने तक थाने में ही धरना पर बैठ गए। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि तहसील में हंगामे की सूचना पर पुलिस विक्रम को थाने लेकर आई थी। मामला तहसील से जुड़ा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाने में बैठे थे।