कासगंज। सोरोंजी थाना क्षेत्र के न्यौली इलाके में तालाब के पानी में भूसा लेकर जा रहा ग्रामीण पैर फिसलने के कारण गिर गया। जिससे ग्रामीण की मौत हो गई। अन्य ग्रामीणों ने बमुश्किल शव बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तालाब से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।
हादसे का शिकार ग्रामीण जयपाल(50) निवासी ग्राम न्यौली हुआ। बताया गया कि पूर्वाह्न के समय वह पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहा था। तभी तालाब के रास्ते पर उसका पैर अचानक फिसल गया और तालाब में जा गिरा। तालाब में फिसलते ही जयपाल ने शोर मचाया। आस पास के लोगों की नजर तालाब पर डूबते जयपाल पर पड़ी, लेकिन कुछ ही देर में वह डूब गया और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी। ग्रामीणों ने जैसे तैसे जयपाल को तालाब से निकाला, लेकिन तब तक जयपाल की मौत हो चुकी थी। जयपाल की मौत से उसके परिवार में चीत्कार मचगया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि तालाब में पैर फिसलने से ग्रामीण जयपाल गिर गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।