संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Aug 2023 11:35 PM IST
कासगंज। अमांपुर क्षेत्र के गांव शेरपुर हुंडा में मंगलवार की रात्रि एक वृद्ध का शव गांव के निकट तालाब में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन का कहना है कि उनके पास लगभग 60 हजार रुपये नकदी थी। लोगों ने मारपीट कर रुपये लूटने के बाद उनकी हत्या कर शव तालाब में फेंका है।
तालाब में शव गांव शेरपुर हुंडा निवासी खेतपाल (60) का मिला। वह मंगलवार की शाम गांव के ही दो लोगों के साथ खेतों की ओर गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन को चिंता हुई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। काफी तलाश के बाद भी कोई पता नहीं लगा। जब ग्रामीण एवं परिजन तलाश करते हुए तालाब के निकट पहुंचे तो उन्हें वृद्ध का शव उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे अमरपाल का कहना है कि उसके ताऊ खेत पर गांव के ही दो लोगों के साथ खेतों की ओर गए थे। थाना प्रभारी विस्वेश्वर सिंह ने बताया कि वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कोई तहरीर नहीं मिली हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।