संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 09 Aug 2023 11:47 PM IST

कासगंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल ने जिले के सहावर, पटियाली एवं गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वही लापरवाही सामने आई। स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित मिले। इनके वेतन रोकने की कार्रवाई की गई।

सीएमओ ने सहावर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र पर सबसे अधिक अनियमितता देखने को मिली। इस स्वास्थ्य केंद्र पर 32 चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इनके वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। अस्पताल पर एक नवजात ने जन्म लिया, उसकी हालत को गंभीर देखकर तुरंत जिला अस्पताल रेफर करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र पर 9 चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी पाई गई। सफाई व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए गए। अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पर 4 चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। सीएमओ ने बताया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों ने स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगस्त माह के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। जवाब आने के वेतन आहरण पर विचार किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *