
up police demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस आयुक्त ने अवैध खनन के वाहनों के परिवहन पर दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने दोनों लोगों को लाइन हाजिर कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
दरअसल, राजस्थान की सीमा से सटे शमसाबाद थाना क्षेत्र में अवैध खनन के वाहनों का परिवहन थाना पुलिस की मदद से हो रहा था। पुलिस आयुक्त ने शिकायत पर इसकी जांच कराई। एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडेय ने रिपोर्ट सौंपी। इसके आधार पर एसएसआई अमित प्रसाद और सिपाही अनुज कुमार को लाइन हाजिर किया गया।
यह भी पढ़ेंः- रिटायर्ट अधिकारी के गेस्ट हाउस में गंदा काम: इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, शर्म से पानी-पानी हुए ग्रामीण