संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 22 Sep 2023 12:03 AM IST

मैनपुरी। अतिरिक्त दहेज में ससुरालीजन 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। असमर्थता जताने पर प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता के परिजन समझाने के लिए गए तो उन्हें भगा दिया गया। शिव नगर कालोनी निवासी पीड़िता ने महिला थाने में ससुरालीजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की आवास विकास निवासी रीता देवी ने बताया कि पुत्री लक्ष्मी उर्फ रिशू की शादी 24 नवंबर 2020 को पंकज राजपूत निवासी शिव नगर कालोनी सदर कोतवाली के साथ की है। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा।

पंकज के पिता जगदीश ने कहा कि 5 लाख रुपये दो नहीं तो बेटी को घर ले जाओ। बेटे को व्यापार करवाना है। उसकी दूसरी शादी करा देंगे। अन्य ससुरालीजन ने कहा कि अगर बेटी को इस घर में रखना चाहती हो तो 5 लाख रुपये लेकर आओ। पुत्री को आए दिन पीटा जा रहा है। 17 सितंबर 2023 को पुत्री के ससुरालीजन को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पंकज, ससुर जगदीश, सास शर्मिला, ननद शिवानी, आस्था के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *