कासगंज। जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। दो महिलाएं डेंगू संक्रमित निकल आईं। वहीं छह मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल पर मरीजों की कतार लगी रहीं, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतें हुईं।मौसम का मिजाज इस समय काफी बदला हुआ है। कभी धूप निकल रही है तो कभी बादल छा जाते हैं तो कभी बारिश होने लगती है। इसका असर लोगोें की सेहत पर पड़ रहा है। संक्रामक रोग तेजी से पैर पसार रहे हैं। जिला अस्पताल की लैब पर डेंगू की 43 मरीजों की रक्त की जांच की गई। इसमें नीलू निवासी बीबी सलेमपुर एवं पुष्पलता निवासी प्रहलादपुर में डेंगू की पुष्टि हुई। 55 मरीजों की टाइफाइड की जांच की गई, जिसमें 6 मरीजों में पुष्टि हुई। 55 मरीजों की मलेरिया की जांच की गई।

जिला अस्पताल पर सुबह से ही मरीजों की कतार लग गईं। ओपीडी बंद होने तक 663 मरीज अस्पताल पर आए। जिसमें से 92 मरीजों में बुखार की शिकायत रही। डायरिया के 21 एवं सांस के 29 मरीज आए। आई फ्लू के मरीज भी अस्पताल पर पहुंचे।

मुझे बुखार की शिकायत है। इसके साथ खांसी व पेट दर्द की भी शिकायत है। एक घंटा से अधिक समय अस्पताल पर आए हो चुका है। -शशि, मरीज

बारिश में भीग जाने से सर्दी खांसी का असर हो गया है। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। अस्पताल पर आए एक घंटा हो चुका है। – जय प्रकाश, मरीज

मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस मौसम में सावधानी की आवश्यकता है। अपने आसपास मच्छर न पनपने दें। खान पान का ध्यान रखें।

– डा. संजीव सक्सेना, सीएमएस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *