कासगंज। शहर में हुई भीषण बारिश से घरों, दुकानों में पानी भर गया। लोगों का काफी सामान खराब हो गया। जलभराव से प्रभावित हुए दुकानदारों को 10 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। घरों में पानी भरने से घरेलू सामान भी भीगकर खराब हो गया। नगर के तमाम ऐसे नए इलाके भी हैं, जहां जलभराव नहीं होता था, वहां भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

नदरई गेट के प्रभुपार्क रोड पर परचून कारोबारी सोनू की दुकान में पानी भर गया। तमाम खाद्य सामग्री खराब हो गई। एजेंसी संचालक कारोबारी ललित के गोदाम में पानी भर जाने से डिटर्जेंद व अन्य उपयोगी सामान खराब हो गया। इसी रोड के अतुल कुमार के घर के बेसमेंट में पानी भी पानी भर गया। नदरई गेट बाजार में रंजन पल्तानी की दुकान का सामान भी पानी में भीग गया। काफी सामान भीगकर खराब हो गया। गंदा नाला पर राजेश शर्मा की प्रोवेजन स्टोर की दुकान में पानी भर जाने से नुकसान हुआ। इसी क्षेत्र में राकेश की दुकान में भी पानी भर गया। महबूब प्रोविजन स्टोर की दुकान में भी पानी भर गया। गोपाल गुप्ता की दुकान में भी पानी भर गया। गांधी मूर्ति पर हीरो होटल में बरसात का पानी पहुंच गया। चैंबर बूलन में भी बरसात का पानी भरने से कपड़े भीग गए। मोहल्ला किला निवासी प्रदीप, शेखर, राजू, मुकेश के घरों में भी पानी भर गया। मोहल्ला हुलका में रामवीर और अशोक की परचून की दुकान में पानी भर गया। जिससे काफी नुकसान हो गया। गली मनोटा के योगेश कुमार ने बताया कि दुकानों, मकानों में काफी पानी भरने से लोगों को दिक्कतें हो गईं।

बिलराम गेट छर्रा रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है। यहां काफी जलभराव हो गया। जिसके कारण आवागमन प्रभावित था। बारिश रुकने के बाद जब लोग जलभराव के बीच से निकले तो जाम के हालात पैदा हो गए। बार बार जाम लगता रहा। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मशक्कत करती नजर आई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *