youth who was taking bath in Yamuna with friend in Agra drowned after going deep

आगरा के बटेश्वर में यमुना का जलस्तर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की सुबह यमुना स्नान करते समय होटल व्यवसायी राजेश गायत्री का बेटा दुष्यंत (28) नदी में डूब गया। वह अपने दोस्त के साथ बटेश्वर में स्नान और दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुटी है।

हादसा बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर के घाट पर हुआ। यहां आगरा के फतेहाबाद रोड पर राजेश गायत्री का होटल रतनदीप है। उनका बेटा दुष्यंत सदर क्षेत्र के रहने वाले अपने दोस्त रौनक तनुजा के साथ शनिवार की सुबह बटेश्वर में स्नान और दर्शन-पूजन के लिए कार से पहुंचे थे। राजेश्वर घाट पर स्नान करते समय सुबह छह बजे दुष्यंत यमुना के गहरे पानी में डूब गये। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura: बंदर के हिलाने से धराशायी हो गया नगर निगम का दिशा सूचक बोर्ड, स्कूल बस के ऊपर गिरा; चीख पड़े लोग

इस पर रौनक तनुजा ने चीख पुकार मचा दी। चीख पुकार पर कूदे गोताखोर दुष्यंत को नदी के तेज बहाव में पकड़ नहीं पाए। हादसे की जानकारी पर परिजन भी बटेश्वर पहुंच गए। बटेश्वर चौकी प्रभारी राजाबाबू ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश कराई जा रही है। हालांकि अभी कुछ पता नहीं चल सका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *