कासगंज। जिले में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। दाे मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई। इससे डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 135 पर पहुंच गया। जबकि एक मरीज टाइफाइड संक्रमित निकल आया। जिला अस्पताल पर मरीजों की कतार लगी रही। सिढ़पुरा के सियोेढी निवासी आयत (6) पुत्र नसीम को बुखार की शिकायत पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच में उसके डेंगू की पुष्टि हो गई। इसके अलावा मीना (49) निवासी अफजल थोक को बुखार की शिकायत पर परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।

जिला अस्पताल पर सुबह से ही मरीजों की कतार लग गई। काउंटर बंद होने तक 1482 मरीज अस्पताल पर आए। इससे काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग गई। पर्चा बनवाने में मरीजों को काफी दिक्कत हुई। सबसे अधिक भीड़ संक्रामक रोग विभाग में रही। बुखार के 210 मरीज आए। इनमें से 78 मरीजों की मलेरिया, डेंगू टाइफाइड की जांच की गई। बुखार से पीडि़त होकर पहुंची महिला ओमवती को हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया। उसका जांच के लिए रक्त सैंपल लिया। इसके अलावा डायरिया के 36 एवं सांस के 48 मरीज आए।

मुझे तीन दिन से बुखार आ रहा है। सीने व शरीर में दर्द की शिकायत हो रही है। इंतजार करते काफी समय हो गया है। – मोरवती, मरीज

मुझे तीन दिन से बुखार है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अस्पताल पर आए एक घंटा से अधिक समय हो चुका है। – नरेश चंद्र, मरीज

मुझे सर्दी खांसी का असर है। दो दिन से बुखार आ रहा है। रक्त की जांच लिखी है। लैब पर लाइन में लगे एक घंटा हो गया है। – वालिस्टर, मरीज

मुझे बुखार के साथ सीने में दर्द हो रहा है। सर्दी खांसी का असर है। इसके साथ ही उल्टी भी आ रही है। रक्त की जांच लिखी है। -सोनी, मरीज

जिले में इस समय बुखार का काफी प्रकोप है। मच्छरों की वजह से डेंगू मलेरिया फैल रहा है। सावधानी की आवश्यकता है। – डाॅ. संजीव सक्सेना, सीएमएस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *