संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 29 Sep 2023 11:10 PM IST
कासगंज। जिले के दो शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की प्रोजेक्ट अलंकार के तहत हाेने वाले कार्य की कार्य योजना को विभाग ने अस्वीकार कर दिया है। दोनों स्कूलों ने 2.25 करोड से कार्य कराए जाने के प्रस्ताव अपनी कार्य योजना में शामिल किए थे। अब पांच सदस्यीय जांच समिति जांच करेगी उसके बाद नए सिरे से कार्ययोजना तैयार होगी।
शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को भी शामिल किया है। इस योजना में 75 वर्ष पूरे कर चुके ऐसे विद्यालयों का कायाकल्प होगा जिनमें छात्रों की संख्या 300 से अधिक है। जिले से दो माध्यमिक स्कूलों ने इस योजना के तहत अपने आवेदन किए। बीएवी इंटर कॉलेज ने तीन कमरे, एक हाल की मरम्मत सहित अन्य कार्य कराने के लिए एक करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार करके भेजी। जबकि श्रीगणेश इंटर कॉलेज ने सात कमरे की मरम्मत सहित अन्य कार्य कराने के लिए 1.25 करोड रुपये का प्रस्ताव तैयार करके भेजा, लेकिन दोनों विद्यालयों के इन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया गया है। अब एसडीएम, तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य की टीम इन विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। इंजीनियर की मदद से मरम्मत के होने वाले कायों की जांच की जाएगी। इसके बाद नए सिरे से कार्ययोजना को तैयार कराया जाएगा।