सिढ़पुरा। कस्बा में दही हांडी की शोभायात्रा धूमधाम से उत्साह के साथ निकाली गई। जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी गई। भक्तों ने श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में शामिल झांकियां लोगों का आकर्षण रहीं।

दही हांडी शोभायात्रा का शुभारंभ अमांपुर रोड स्थित पार्वती राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने फीता काटकर किया। भगवान राधाकृष्ण की झांकी एवं श्रीगणेश की झांकी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं आरती उतारकर चेयरमैन प्रतिनिधि मिथुन गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विशाल बाबू गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, नगर पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी एवं जीतू गुप्ता ने शोभायात्रा को आगे बढ़ाया।

शोभायात्रा में 100 झांकियां शामिल रहीं। झाकियों में भगवान शिव पावर्ती, राधा कृष्ण, मां काली, मां दुर्गा, रामदरबार, नवदुर्गा स्वरूप, हनुमानजी, खाटूश्यामजी, श्रीकृष्ण बाल स्वरूप, भगवान शिव, साईं बाबा, शिव बारात की झाकियां शामिल रहीं। मां काली के अखाड़ों के करतब और राधाकृष्ण के स्वरूप में नृत्य करते कलाकार भी आकर्षण बने रहे। शोभायात्रा ने अमांपुर रोड, एटा रोड, धुमरी रोड, दुर्गामंदिर मार्ग, करतला रोड आदि मार्गों पर भ्रमण किया। चेयरमैन कार्यालय सहित कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया। भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारकर परिवार की खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम आयोजक उत्कर्स गुप्ता, अंकित गुप्ता, शिवम गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, शिवम पाल, लवी गुप्ता के साथ व्यवस्था बनाए रहे। सुरक्षा के व्यवस्था में सीओ पटियाली डीके पंत पुलिस बल के साथ शामिल रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन शोभायात्रा में शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *