संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 24 Aug 2023 11:50 PM IST
बरनाहल। नगला भूपाल निवासी विवाहिता की बुधवार की रात फिरोजाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव आए तो मायके वाले पहुंच गए। पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग रखी। फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव लहटई निवासी पूनम की शादी वर्ष 2017 में थाना क्षेत्र के गांव नगला भूपाल निवासी आशीष के साथ हुई थी। 10 दिन पूर्व पूनम ने एक बच्चे का जन्म दिया था। दो दिन पूर्व पूनम की तबीयत अचानक खराब होने पर ससुरालीजन फिरोजाबाद के अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को गांव ले आए। उधर मायके पक्ष के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग रखी। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।