आगरा। नवागत जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को आगरा पहुंचकर रात 8 बजे कलेक्ट्रेट का चार्ज संभाल लिया। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल की जगह डीएम आगरा के पद पर भेजा गया है। आगरा के डीएम नवनीत सिंह चाहल ने मंगलवार सुबह चार्ज छोड़ दिया था। रात 8 बजे तक नवागत डीएम के लिए कोषागार खुला रहा। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एडीएम सिटी अनूप सिंह व मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान ने नावगत डीएम से कोषागार रजिस्टर व अन्य कागजात पर दस्तखत कराएं। जिसके बाद उन्होंने चुनिंदा अधिकारियों संग शिष्टाचार भेंट की। भानु चंद्र गोस्वामी को लखनऊ से आगरा भेजा गया है। वह ग्रामीण सड़क विकास अधिकरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में लखनऊ में तैनात थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *