आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला बसुआ स्थित टर्मिनल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नहर में शव उतराता देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को नहर से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों द्वारा मृतक की पहचान आदित्य कुशवाहा उर्फ (28) पुत्र घूरेलाल, निवासी सहारा सराय, किरावली के रूप में की गई। मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र ने बताया कि आदित्य अविवाहित था और स्नातक (ग्रेजुएट)था। परिजनों के अनुसार आदित्य रविवार शाम से अचानक घर से गायब था। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन मंगलवार सुबह नहर में उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।पुलिस ने मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।
