कासगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। रविवार को भाजपा ने जिले के सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। जिला चिकित्सालय पर शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी एवं सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मरीजों को फल का वितरण कर आयुष्मान कार्ड बनने की जानकारी ली।
भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा देश और प्रदेश की सरकार गरीब और युवाओं को समर्पित है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने कहा कि सरकार आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है, जिससे गरीब जनता का रुपए 5 लाख तक का इलाज निशुल्क होगा। स्वास्थ्य शिविर के जिला संयोजक डाॅ. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर आयोजित किए गए। जिसमें मरीजों के परीक्षण के साथ आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्य भी जारी रहा। स्वास्थ्य शिविर के जिला सहसंयोजक डाॅ. अभिषेक गुप्ता ने कहा की सभी चिकित्सा कर्मी मानवीय सेवा के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसकी जनता को नितांत आवश्यकता है।
शिविर में अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप सहित सभी ब्लॉक प्रमुखों की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेतानीरज शर्मा केपी सिंह, अरविंद राजपूत, राजवीर भल्ला, अनुरोध प्रताप सिंह, शरद गुप्ता, आकाशदीप रानू, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, मनोज शर्मा, रामनिवास राजपूत, संजय गुप्ता, श्यामू यादव, शांतनु चौधरी, सीएमओ डाॅ. राजीव अग्रवाल एवं सीएमएस डाॅ. संजीव सक्सेना सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। अशोक नगर, बिरला हॉस्पिटल, पबसरा आदि सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आयोजन किया गया।