मैनपुरी। पिछले तीन साल से कक्षा नौ और 11 में छात्र संख्या शून्य पाए जाने पर जेडी कार्यालय से जिले के नौ कॉलेजों के प्रबंधकों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। 8 सितंबर को आगरा में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर उपस्थित होने को कहा गया था। लेकिन एक भी काॅलेज का प्रबंधक निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हुआ। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने नारागजी प्रकट करते हुए मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई का अंतिम नोटिस जारी किया है।
जिले में संचालित नौ काॅलेज ऐसे हैं जिनमें पिछले तीन शिक्षा सत्र से कक्षा 9 और 11 में छात्र पंजीकरण संख्या शून्य प्रकट की गई है। इसकी जानकारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जानकारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को भेजी गई थी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल से पत्र जारी कर संबंधित कॉलेजों के प्रबंधकों को अपना पक्ष रखने के लिए 8 सितंबर को आगरा बुलाया गया था। लेकिन संबंधित कॉलेज के प्रबंधक निर्धारित तिथि पर आगरा अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचे। इस पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने नाराजगी प्रकट की।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर संबंधित कॉलेजों को अंतिम चेतावनी जारी कराई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित कॉलेजों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि 14 सितंबर को अंतिम बार प्रबंधकों को अपना पक्ष रखने के लिए मंडलीय कार्यालय में उपस्थित होना होगा अन्यथा संबंधित कॉलेजों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करते हुए सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
स्पष्टीकरण भी देना होगा
जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि संबंधित कॉलेजों को अपना पक्ष रखने के साथ ही 8 सितंबर को सुनवाई के लिए उपस्थित न होने के मामले में अपना स्पष्टीकरण भी देना होगा। 14 सितंबर को आगरा में आयोजित बैठक में वे अपने स्पष्टीकरण के साथ पहुंचेंगे।
इन कॉलेजों पर कार्रवाई तय
– एसएएन इंटर कॉलेज, भाग्य नगर खिरिया
– एबीएसएसके हाईस्कूल, कुरावली
– एमएस चौहान एमकेवी दुधौना
– महाराजा टीएस हायर सेकेंडरी स्कूल हिमांयूपुर
– एआरए कन्या इंटर कॉलेज एएन कुरावली रोड मैनपुरी
– श्रीएसआरएसएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर मैनपुरी
– एसएमएस एस उमा विद्यालय सोनासी, किशनी
– राष्ट्रीय उमा विद्यालय असरगढ़ी नौनरे
– राजेश एजुकेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल उझैया फकीर
संबंधित कॉलेजों को पूर्व में 8 सितंबर को जेडी कार्यालय पर उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन संबंधित कॉलेजों के प्रबंधक सुनवाई में नहीं पहुंचे। यदि 14 सितंबर को भी सुनवाई में नहीं पहुंचते हैं तो संबंधित कॉलेजों की मान्यता प्रत्याहरण होना लगभग तय है।
– सुधीर कुमार, डीआईओएस