संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 03 Sep 2023 11:48 PM IST
कुरावली। शराब और बियर के कॉकटेल से पत्नी आउट हो जाती है। आपे से बाहर होकर पति और अन्य ससुरालीजन को गालियां देती है। इतना ही नहीं घर के बाहर भी हंगामा करती है। उसे संभालना मुश्किल हो जाता है। पति ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
रविवार की शाम थाने पहुंचे नगला घनी गांव निवासी लालची बंजारा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पठानी बियर पीती है। कभी-कभी वह शराब भी पी लेती है। उसे बहुत जल्द नशा चढ़ जाता है और फिर वह घरवालों को परेशान करती है। उसे गालियां देती ही है, इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों को भी नहीं बख्शती। परिजन के साथ गाली गलौज करते हुए उग्र हो जाती है। हंगामा करते हुए घर के बाहर पहुंच जाती है। जब उसे रोकने के लिए जाते हैं तो कहती है कि फंदा लगाकर जान दे दूंगी। दुविधा में फंसे पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।