Councilor son surrounded by youths saved his life by entering police post

कोतवाली हरीपर्वत, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा नगर निगम के वार्ड 80 से पार्षद पंकज अग्रवाल के बेटे वंश को शनिवार को परीक्षा देकर लौटते समय छात्रों के एक गुट ने घेर लिया। वंश ने घटिया आजम खां पुलिस चौकी में घुसकर खुद को बचाया। मामले में एक नामजद और 3-4 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

पार्षद ने बताया कि वंश बीबीए का छात्र है। उसकी परीक्षाएं हो रही हैं। सेंट जोंस में सेंटर है। शनिवार दोपहर को वह परीक्षा देकर घर लौट रहा था। रास्ते में 3-4 युवकों ने रोक लिया, उनके पास डंडे थे। बेटे ने पुलिस चौकी में घुसकर खुद को बचाया।

वंश ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उत्तम काॅलेज के एक छात्र से कहासुनी हुई थी। शक है कि उसी ने युवक पीछे लगाए थे। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *