कासगंज। ढोलना कस्बे में पीडब्ल्यूडी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपने घर के शौचालय में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की चीखपुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मी का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आत्महत्या के कारण के पीछे निजी बैंक का कर्ज बताया गया।आत्महत्या पीडब्ल्यूडी के चतुर्थ श्रेणी कर्मी कैलाश (55) निवासी ढोलना की ओर से अपने घर पर की गई। बताया गया कि कैलाश अपनी पत्नी निशा के साथ रहते थे। उनका बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। कैलाश के चाचा नवाब सिंह ने बताया कि 8 माह पूर्व कैलाश ने एक निजी बैंक से 5 लाख 60 हजार रुपये का ऋण लिया था। इस ऋण की किश्त जमा करने के लिए बैंक से बार-बार फोन आ रहा था। बैंक के कर्मी भी कैलाश के घर पर भी गए थे। इसी तनाव में सोमवार को तड़के करीब 4 बजे शौचालय में जाकर कुंदे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कैलाश का बेटा रवि भी सायं के समय दिल्ली से आ गया। इस घटना से परिवार के लोगों में चीत्कार मच गया।
वर्जन-
– पीडब्ल्यूडी कर्मी ने अपने घर के शौचालय में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जांच पड़ताल में अभी तक बैंक के कर्ज की किस्त न चुका पाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर उसे तनाव में था और वह ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था। मृतक शराब पीने का भी आदी था। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है- अमरेश सिंह, इंस्पेक्टर