condition of gaushala built in Gobra village of Achhnera in Agra is bad

Agra News: गोशाला में मृत पड़ा गोवंश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में गोशाला की स्थिति बदहाल है। इनमें पीने को पानी, न खाने को चारा है। इसी कड़ी में अछनेरा स्थित गोबरा गांव में बनी गोशाला बदहाल है। गोवंशों के लिए यह कैदखाना बन गई है। भूख-प्यास से यहां गोवंश दम तोड़ रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को जनप्रहरी पहुंचे, तो गोवंश संरक्षण की हकीकत सामने आई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभालते ही गोवंश संरक्षण का नारा दिया था। छह साल बाद भी गोवंश संरक्षित नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्रों में गोशालाएं गोवंश के लिए कैदखाना बन गई हैं। गोबरा निवासी राकेश कुमार, जय सिंह, सतीश, ज्ञान सिंह, लाल चंद, फौरन सिंह आदि ने बताया कि एसडीएम, बीडीओ व अन्य अधिकारियों से लगातार शिकायत करने के बाद भी गोशाला में गोवंश की दुर्दशा नहीं रुकी। 

यह भी पढ़ेंः- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण: अब 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने दायर की याचिका

जनप्रहरी संस्था को निरीक्षण के लिए बुलाया। जनप्रहरी संयोजक नरोत्तम सिंह शर्मा ने बताया कि आठ से दस गोवंश गोशाला में मृत मिले। शवों का निस्तारण भी उचित नहीं था। भूख-प्यास से गोवंश मर रहे हैं। न खाने को चारा है, न पीने के लिए साफ पानी।

यह भी पढ़ेंः- UP: यात्रा के दौरान ट्रेन में युवती से हुई दोस्ती…होटल ले जाकर किया गंदा काम; हकीकत सुन परिजन रह गए सन्न

जनप्रहरी के निरीक्षण के बाद किरावली तहसीलदार हरीश चौधरी गोशाला पहुंचे। उन्होंने बताया कि 3 गोवंश की मृत्यु हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान भूरी सिंह की पत्नी के नाम गोशाला संचालन का ठेका है। गोशाला में 491 गोवंश है। डीएम नवनीत सिंह चहल ने इस संबंध में गोशाला की जांच कराने और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *