संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2023 10:50 PM IST
सहावर। क्षेत्र के ग्राम नगला भीमसेन में पुत्र ने पिता को लाठी डंडों से मारपीट की। घायल पिता ने आरोपी पुत्र के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। नगला भीमसेन निवासी रामेश्वर ने कहा कि उनके पुत्र श्यामवीर के द्वारा उनसे गाली गलौज की गई। जब मना किया तो पुत्र ने लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। उसका आरोप है कि उसकी पुत्रवधू आशा ने भी पुत्र का साथ दिया। उन्होंने थाना पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुत्र और पुत्र बधू के खिलाफ गाली गलौज करने एवं मारपीट किए जाने की तहरीर पुलिस को दी। वहीं रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पुत्र के खिलाफ तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।