संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 10 Aug 2023 11:41 PM IST

सोरोंजी। लहरा रोड पर पुरातत्व विभाग द्वारा सीताराम मंदिर संरक्षित किया गया है। बृहस्पतिवार को आगरा से पुरातत्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। जेसीबी से सीतारामजी मंदिर की पौने सात बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जमीन पर पत्थर के पोल लगाकर तारबंदी का काम भी शुरू कर दिया गया। सीताराम जी मंदिर की जमीन पर आसपास के लोगों ने कूड़ा डालकर एवं कंडे के बिटोरे बनाकर तथा जानवर बांधकर कब्जा कर रखे थे। जमीन पर जेसीबी चलते ही अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई। वे आनन फानन में अपना सामान बुग्गी, तांगे आदि में ले जाने लगे। जानवर खोल कर ले अपने घर पर ले गए। मंदिर की संपूर्ण जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर बैरीकेडिंग कराने के बाद पुरातत्व विभाग 28 मीटर जमीन पर पर्यटकों के बैठने के लिए टिन शेड, बैंच, प्रसाधन गृह का निर्माण व पेयजल की व्यवस्था कराएगा। वहीं सौंदर्यीकरण कार्य के तहत फुलवारी लगाई जाएगी।

पुरातत्व विभाग की टीम में अंकित नामदेव सीए पुरातत्व विभाग आगरा, अमर नाथ गुप्ता इंजीनियर, सुदीप चौहान लेखपाल आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *