संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 13 Oct 2023 12:06 AM IST

सहावर(कासगंज)। मोहल्ला काजी में घर में सो रहे दंपती पर हमले के दौरान पत्नी की मौत के मामले की गुत्थी उलझी हुई है। पुलिस को जो घटनाक्रम पीडि़त के द्वारा बताया गया वह पुलिस अधिकारियों और पुलिस टीम के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पुलिस की शक की सुई महिला के पति की ओर भी है। अभी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस की जांच पड़ताल अभी कई बिंदुओं पर जारी है।पुलिस के द्वारा मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वाइड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके से सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अभी घायल पति मुराद मियां के कथन से संतुष्ट नहीं हो रही। हालांकि मुराद की तरहीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि हत्या जिस कारण से हुई है उसकी वजह मुराद से विवाद था तो मुराद की बजाए हत्यारोपियों ने उसकी पत्नी का गला क्यों रेता। इस सवाल ने गुत्थी उलझा दी है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में जुटी है।

– मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए थाना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी साक्ष्य मिल सकते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसका विशेलेषण भी होगा।- सौरभ दीक्षित, एसपी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *