संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 10 Aug 2023 11:44 PM IST
कासगंज। नगर में पुलिस के द्वारा होटल, गेस्ट हाऊस का चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टर को चेक किया। होटल के अन्य दस्तावेंजों को जांच गया। बुधवार को कासगंज-सोरोंजी मार्ग के एक गेस्ट हाऊस में रंगरेलिया मनाते युवक युवती पकड़े गए थे। इसके बाद एसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस को होटलों व गेस्ट हाऊस की निरंतर चेकिंग के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए भी सुरक्षा का अलर्ट है। नगर के कई होटलों में बृहस्पतिवार को सीओ सदर अजीत चौहान थाना पुलिस के साथ चेकिंग को पहुंचे। सभी होटल संचालकों से कहा गया कि वे ठहरने वाले आगंतुकों की आईडी आदि की जांच करें। कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। युवक युवतियों को होटल देने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि वे जरूरतमंद हैं या नहीं।