संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:55 PM IST
मैनपुरी। रेलवे स्टेशन पर पहुंची फर्रुखाबाद-टूंडला पैसेंजर ट्रेन में आग की सूचना से खलबली मच गई। ट्रेन के कोच में बैटरी शॉर्ट हुई थी। रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में बैटरी को ठीक किया। मरम्मत के चलते ट्रेन 25 मिनट देरी से रवाना की जा सकी।
मंगलवार की शाम फर्रुखाबाद-टूंडला पैसेंजर मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 5:25 बजे पहुंची। टे्रन स्टेशन पर रुकी तो एक कोच से धुआं उठने लगा। इस पर कुछ लोगों ने आग की अफवाह फैला दी। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। हालांकि धुआं बैटरी शॉर्ट होने से निकला था। रेलवे प्रशासन ने बैटरी को दुरुस्त कराया। बैटरी मरम्मत के दौरान करीब 25 मिनट देरी से ट्रेन रवाना की जा सकी। ट्रेन की रवानगी का समय 5:30 था टे्रन को 5:55 बजे रवाना किया गया। इस दौरान यात्री भी परेशान देखे गए। हालांकि स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा ने टे्रन में आग की किसी प्रकार की घटना से इन्कार किया है।
पौने दो घंटे देरी से पहुंची कालिंदी
सोमवार की रात प्रयागराज से चलकर भिवानी जाने वाली ट्रेन संख्या 14723 अपने निर्धारित समय 11:25 के स्थान पर 1:15 बजे मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। करीब पौने दो घंटे देरी से ट्रेन के पहुंचने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।