संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 31 Aug 2023 11:54 PM IST
कासगंज। पटियाली थाना क्षेत्र के भरगैन कस्बा के चार आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आरोपी काफी समय से प्रतिबंधित मीट बिक्री करने में संलिप्त थे। एसपी ने सभी आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने के निर्देेश दिए हैं।
5 जून की शाम दरियावगंज पुलिस को सूचना मिली कि अलीगंज-बल्लूपुर मार्ग पर कुछ लोग प्रतिबंधित मीट बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस बताए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा करने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आरिफ निवासी ददवारा अमांपुर, नियाज अहमद, आरिफ, इशरार निवासीगण भरगैन बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 25 किलो प्रतिबंधित मीट बरामद करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की थी। आरोपी जेल से रिहा होने के बाद दोबारा प्रतिबंधित मीट बेचने लगे। एसपी सौरभ दीक्षित ने प्रतिबंधित मीट पर अंकुश लगाने के लिए पटियाली के थाना प्रभारी अमरेश को गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार की देर रात्रि पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। एसपी ने मामले की विवेचना सिढ़पुरा थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा को सौंपी है।
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने के लिए सिढ़पुरा थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।