कासगंज। जिले में ग्राम प्रधान के तीन एवं ग्राम पंचायत सदस्य के छह रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग से उपचुनाव की घोषणा हो जाने के बाद निर्वाचन विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिले में गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत राजेपुर कुर्रा, सिढपुरा की ग्राम पंचायत कुचरानी एवं सोरोंजी की ग्राम पंचायत मुसावली के प्रधानों की मृत्यु हो जाने से ये पद रिक्त चल रहे थे। इसी तरह सोरोंजी की ग्राम पंचायत देवरी प्रहलाद पुर के वार्ड 11 के सदस्य के त्यागपत्र देने तथा लहर वरकुला के वार्ड 15, महमूदपुर पुख्ता के वार्ड 6, हरनाठेर के वार्ड 1, कासगंज की ग्राम पंचायत, तैयवपुर सुजातगंज के वार्ड 2 एवं सहावर की ग्राम पंचायत एंगवा के वार्ड 4 के सदस्यों की मृत्यु हो जाने से पद रिक्त चल रहे थे। अब इन सभी पदों पर 6 सितंबर को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
नामांकन जमा करना -22 अगस्त
नामांकन पत्रों की जांच -23 अगस्त
नामांकन वापसी -24 अगस्त
प्रतीक आवंटन -24 अगस्त
मतदान- 6 सितंबर
मतगणना-8 सितंबर
ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्य के रिक्त पदों की नामांकन प्रक्रिया एवं मतगणना की प्रक्रिया संबंधित विकास खंड परिसर में संपन्न होगी। – डीएम हर्षिता माथुर, जिला निर्वाचन अधिकारी