आगरा के फतेहाबाद के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव बिलईपुरा में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब खेतों में काम कर रहे लोगों को एक घायल अवस्था में लकड़बग्घा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही फतेहाबाद वन विभाग और एसओएस की टीम टीम मौके पर पहुंची। लकड़बग्घा को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे किसान खेतों में कार्य कर रहे थे। तभी घायल लकड़बग्घा को देखकर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर एसओएस टीम ने सुरक्षित तरीके से लकड़बग्घा को पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विशाल राठौर ने बताया कि निबोहरा क्षेत्र के बिलईपुरा गांव में घायल लकड़बग्घा की सूचना पर टीम मौके पर भेजी गई थी। एसओएस कीठम झील, आगरा की टीम घायल लकड़बग्घा को अपने साथ ले गई है, जहां उसका उपचार किया जाएगा।
