आगरा के फाउंड्री नगर सेटेलाइट बस अड्डे का संचालन शुरू हो गया है। इससे हाथरस, अलीगढ़ होते हुए मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली के आसपास के जिलों के साथ उत्तराखंड के देहरादून तक जाने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी। वर्तमान में बसों की संख्या में कम है। जल्द ही 300 बसों का संचालन होगा। टेढ़ी बगिया और रामबाग के लोगों को वाटरवर्क्स और आईएसबीटी तक चक्कर नहीं लगाना होगा। सेटेलाइट बस अड्डे से मिलने वाली बसों का किराया आईएसबीटी से मिलने वाली बसों से 13 से 16 रुपये कम भी होगा।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि हाईवे पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। आईएसबीटी से राजस्थान और मध्य प्रदेश को छोड़कर अन्य रूट की बसें संचालित की जाती हैं। चालक बसों को बस अड्डे के बाहर, भगवान टाकीज, वाटर वर्क्स और रामबाग पर खड़ा करते हैं। इससे जाम लगता है। मेट्रो के कार्य की वजह से पहले ही ट्रैफिक का दबाव अधिक है। बसों के रुकने से समस्या होती है। रामबाग, खंदाैली आदि क्षेत्र के लोगों को बसों को पकड़ने के लिए रामबाग, वाटरवर्क्स और भगवान टाकीज तक आना पड़ता है। इस कारण आटो से आने-जाने का खर्च बढ़ जाता है। जाम में अलग फंसना पड़ता है।

लोगों की सुविधा को देखते हुए फाउंड्री नगर बस अड्डा शुरु कर दिया गया है। इससे फिलहाल 50 से 60 बसें संचालित की जा रही है। अलीगढ़, हाथरस से आने वाली बसों को यात्रियों को उतारने और बैठाने की सुविधा दी जा रही है। जल्द ही 300 बसें चलने लगेंगी। इससे लोगों को प्रमुख रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों हाथरस, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, हापुड़, मुरादाबाद, मेरठ आदि में जाने के लिए बसें आसानी से मिल जाएंगी। इस बस अड्डे से ऋषिकेश, देहरादून की बस भी मिलेगी। यहां से बस का किराया 13 से 16 रुपये तक कम होगा।

बढ़ाई जा रही हैं सुविधा

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र और बैठने के स्थान को बना दिया गया है। बसों के प्लेटफार्म बनाने का कार्य किया जा रहा है। ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के बाद बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इस बस अडडे के बनने के बाद आईएसबीटी से भी अलीगढ़ रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। हालांकि भविष्य में इस रूट की बसें सेटेलाइट बस अड्डे से ही किए जाने की योजना है।

स्टापेज – किराया 

खंदाैली – 16 

सादाबाद – 40

हाथरस – 66

आगरा कट अलीगढ़ – 104

अलीगढ़ सेटेलाइट – 121 

खुर्जा – 209

बुलंदशहर – 234 

हापुड़ – 302

मेरठ – 349

मुजफ्फरनगर – 434

हरिद्वार – 602 

ऋषिकेश – 656



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *