फोन पर दोस्ती पड़ सकती है भारी, रहें सावधान

-साइबर अपराध की रोकथाम के लिए सूरज सिंह महाविद्यालय में हुई कार्यालय

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। फोन पर दोस्ती करना भारी पड़ सकती है। इसलिए सावधान रहें तो ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं। इसके अलावा कई और अपराध का शिकार होने से भी बचा जा सकता है। मंगलवार को एलाऊ क्षेत्र के चौधरी सूरज सिंह महाविद्यालय में एनसीसी कैंपस में साइबर जागरुकता को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।

साइबर अपराध से बचने के बारे में साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार ने छात्रों को बताया कि इंटरनेट अपने अंदर तमाम खूबियां समेटे हुए है। पल भर में कुछ भी जानना हो या किसी से बात करनी हो। संदेश भेजने हों या फिर आमने-सामने बात करनी हो। आज इंटरनेट के युग में सब कुछ संभव है। तमाम खूबियों के बीच कुछ कमियां भी हैं, जिनका फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। इसलिए सावधान रह कर इस से बचा जा सकता है। टीम के एक्सपर्ट सरयू कुमार, जोगेंद्र चौधरी महिपाल भदौरिया, मनोज ने बताया कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय अपनी आईडी का पासवर्ड हमेशा ही गोपनीय रखें। सुरक्षा सैटिंग सक्रिय रखें। इसके साथ ही फोन पर बातचीत के दौरान किसी अंजान नंबर से वाली कॉल पर अलर्ट हो जाएं। यदि कोई अपना बन कर रुपये आदि की मांग करें तो सतर्क हो जाएं। बैंक कभी भी उपभोक्ता की अकाउंट संबंधी निजी जानकारियां नहीं मांगता। यदि कोई बैंक अधिकारी बन कर ऐसा करता है तो सावधान रहें। अपने खाता संबंधी कोई गोपनीय जानकारी न दें। यदि कोई ब्लैकमेल कर रहा है या किसी अन्य तरीके से परेशान कर रहा है। तो तुरंंत ही नजदीक थाने में शिकायत करें या साइबर अपराध शाखा पर सूचित करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *