आगरा के किरावली में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बंदरों की वजह से ग्रामीण बैंक शाखा में इंटरनेट सर्वर ठप हो गया। इस वजह से पूरे दिन कामकाज नहीं हो सका। बंदरों ने बीएसएनएल की लाइन क्षतिग्रस्त कर दी, जिसकी वजह से बैंक में दिन भर कनेक्टिविटी शुरू नहीं हो पाई। सुबह से ही शाखा में लेने-देन नहीं हो सका। कुछ ग्राहक लौट गए।
शाखा प्रबंधक ताराचंद मीणा का कहना है कि इस संबंध में बार-बार बीएसएनएल के उपखंड अधिकारी को अवगत कराया गया। लेकिन नेटवर्क लाइन सही नहीं हो सकी। बैंक में कार्य प्रभावित रहा।
बता दें नगर पंचायत किरावली ने विगत वर्ष 800 बंदरों को पकड़कर क्षेत्र से बाहर ले जाकर छोड़ा था, जिस पर नगर पंचायत के लाखों रुपये खर्च हुए थे। इसके कुछ दिन बाद फिर बंदरों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी। बंदर सीएचसी, मौनीबाबा मंदिर, मोरी गांव एवं व्यापारी मुहल्ला में ज्यादा हैं। ये राह चलते लोगों से आए दिन सामान छीनकर भाग जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बंदरों को पकड़वाए जाने की मांग की है।
