संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 23 Sep 2023 11:50 PM IST
कासगंज। सहावर क्षेत्र के ग्राम म्यांसुर में एक बच्चे की बलि देने के प्रयास किया गया। मामले में बच्चे की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। बच्चे को स्कूल से आते समय घर में बंद किए जाने का आरोप है। वहीं,पुलिस का कहना है कि उसे तहरीर नहीं मिली है।
ग्राम म्यांसुर निवासी शबाना का कहना है कि उसका पुत्र सूफियान 21 सितंबर को प्राथमिक पाठशाला से अपने घर पर आ रहा था। रास्ते में उसे एक घर में कुछ लोगों के द्वारा पकड़ कर बंद कर लिया गया। बच्चों ने चीख-पुकार की और उसके घर पर इसकी सूचना दी। बालक की मां शबाना का कहना है कि जब वह बच्चे को बंद करने वाले घर पर पहुंची तो उसकी बलि देने की तैयारी की जा रही थी। उसने अन्य साथियों के साथ बच्चों को छीन कर बचाया।
उसका कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि पुलिस से शिकायत की तो वे उसे मार देंगे। उसने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में ग्राम प्रधान अरविंद कुमार का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। हालांकि क्षेत्र में चर्चा है कि यह मामला आपसी विवाद का है। इससे पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।