संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 13 Oct 2023 11:45 PM IST
गंजडुंडवारा। कस्बे के स्टेट बैंक रोड पर शुक्रवार को दोपहर के समय दो बदमाशों ने बालिका को धमकाकर ढाई हजार रुपये लूट लिए। घटना के समय पिता बालिका को बिठाकर नमाज पढ़ने गया था। पीड़ित ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। जांच में सामने आया कि पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कस्बे के स्टेट बैंक रोड पर ट्रांसफार्मर के समीप भूरे की कपड़े की दुकान है। दोपहर 1.25 बजे वह नमाज पढ़ने के लिए जाने को अपनी 7 वर्षीय पुत्री को बिठा कर चले गए। उसी दौरान दो लोग बाइक पर आए। एक युवक बाइक पर बैठा रहा तथा दूसरा युवक कपडे़ की खरीद के बहाने दुकान पर पहुंच गया। उसने बालिका को धमकाकर गोलक खुलवाई और उसमें रखे ढाई हजार रुपये निकलवाकर ले लिए। इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद बालिका रोती हुई अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी दी। इस बीच भूरे भी आ गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चैक की, जिसमें वारदात साफ दिखाई दी। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर पुसिल को मामले की जानकारी दी। पुलिस को सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर बाइक का नंबर पुलिस को दिया गया। कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।