संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Aug 2023 11:33 PM IST
कासगंज। क्षेत्र के गांव झांवर से एक युवक नहर के रास्ते कासगंज आ रहा था। बदमाशों ने उसकी बाइक का पीछा कर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज पर ग्रामीण एकत्रित हो गए, जब ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ाया तो बदमाश बाइक छोड़कर खेतों में होते हुए भाग गए। मामले में युवक ने अज्ञात तीन से चार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्र के गांव झांवर निवासी पुष्पेंद्र गांव से मंगलवार की देर शाम हजारा नहर के रास्ते कासगंज आ रहा था। बदमाशों ने उसकी बाइक को रोकने की कोशिश की। जब उसने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए उस पर फायरिंग की। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो कर नहर की पटरी और दौर पड़े। कुछ ग्रामीणों ने बाइकों से बदमाशों का पीछा किया। इस पर बदमाश बाइक छोड़ कर मौके से भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन कोई नहीं मिला। मामले में पुष्पेंद्र ने पुलिस को जानकारी देते हुए घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन से चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि मामला अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया है। बाइक के नंबर को ट्रेस कराया जा रहा है। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।