miscreants fled away with scooter and cash After attacking liquor merchant in Agra

वारदात के बाद भागते लुटेरे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा के सदर में कंपनी गार्डन के पास सोमवार रात को बाइकर्स गैंग ने शराब व्यापारी मनोज शिवहरे पर हमला कर 72 हजार रुपये, एक्टिवा और मोबाइल लूट लिया। तीन बदमाशों ने पहले उन्हें स्कूटर में लात मारकर गिराया। विरोध पर मारपीट की। धारदार हथियार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद लूट कर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में लगी है।

मनोज शिवहरे संजय विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनकी ग्वालियर हाईवे स्थित जखोदा नहर के पास शराब की दुकान है। मनोज सोमवार रात 10:30 बजे दुकान बंद करके एक्टिवा से घर जा रहे थे। कंपनी गार्डन के पास पहुंचे थे कि एक बाइक पर तीन बदमाश पीछे लग गए। वह बराबर में बाइक लेकर आ गए। इसके बाद उनकी एक्टिवा में लात मार दी।

यह भी पढ़ेंः- अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा, कराती मालिश…दबवाती पैर, ऑफिस बना ऐशो-आराम का अड्डा

इससे मनोज एक्टिवा सहित गिर गए। दो बदमाश उनके पास आए। लूटपाट करने लगे। मनोज के विरोध पर मारपीट की। जेब में रखे 72 हजार रुपये, और मोबाइल लूट लिया। इस पर उन्होंने विरोध किया। एक बदमाश ने उनका हेलमेट उतारा। इसके बाद धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर गए।

यह भी पढ़ेंः- एक साथ उठीं अर्थियां तो कांप गए कंधे: हादसे में बड़ी बहन की हुई मौत…शव देख छोटी के भी उड़ गए प्राण पखेरू

इसके बाद बदमाश एक्टिवा भी लूटकर फरार हो गए। मनोज को घायल देखकर रास्ते निकलकर जा रहे सैनिक रुक गए। उन्होंने उनसे घर का पता पूछा। घटना की जानकारी ली। घर भी छोड़ने पहुंचे। परिजन ने उन्हें अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जल्द होगा खुलासा

शराब व्यवसायी को डंडा मारकर लूटा गया है। पुलिस टीम लगी है। कुछ सुराग मिल गए हैं। इन पर टीम कार्य कर रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। -सूरज राय, डीसीपी सिटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *