कासगंज। रेलवे ने बल्लूपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट की सुविधा कर दी है। चेयरमैन चमन सेठ ने फीता काटकर पीआरएस काउंटर का शुभारंभ किया। पहले दिन 13 लोगों ने आरक्षित टिकटों की खरीदारी की।
चेयरमैन ने बताया कि इज्जतनगर रेल मंडल की महत्वपूर्ण बल्लूपुर रेलवे स्टेशन पर पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) का काउंटर खुल गया है। इससे भरगैन सहित 62 अन्य गांवों के रेल यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने की सुविधा का लाभ मिलेगा। बल्लूपुर पर रिजर्वेशन टिकट की सुविधा होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर शमीम खान, हाजी बकाउल्लाह, शकील खान, रिहान खान, शकील मंत्री, आमिर खान, आसिफ, राशिद, कासिम, शाने अली, कैफ, शोएब, शमशाद, आशिक अली, दानिश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
।