संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 17 Sep 2023 11:52 PM IST
कासगंज। बस स्टैंड के समीप से ही डग्गेमार वाहन अपने वाहनों में सवारियों को बैठाते हैं। जिससे रोडवेज को राजस्व की हानि होती है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। शासन के द्वारा बस स्टैंड के एक किलोमीटर तक डग्गेमार वाहनों के स्टैंड न होने के आदेश दिए गए हैं।
रोडवेज बस स्टैंड के समीप ही टेंपो और अन्य डग्गेमार वाहन सवारियों को अपने वाहनों में भरते हैं। वाहनों के परिचालकों के द्वारा बस स्टैंड पर खड़ा हो जाया जाता है और वहां पर गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों को अपने वाहनों की इशारा कर उसमें बैठने के लिए कहते हैं। यह वाहन बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर इधर उधर खड़े रहते हैं। जब सख्ती की जाती है तो कुछ दिन तो डग्गेमार वाहन बस स्टैंड से दूर रहते हैँ। इसके बाद फिर से बस स्टैंड के समीप आकर सवारियों को भरते हैँ। जिससे परिवहन निगम को नुकसान हो रहा है।
डिपो प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि डग्गेमार वाहन के संबंध में एआरटीओ एवं पुलिस की सख्ती से डग्गेमार वाहनों के बस स्टैंड के सामने खड़े होने में कमी आई है। अभी भी कुछ डग्गेमार वाहन बस स्टैंड के कुछ दूरी पर इधर उधर खड़े होकर यात्रियों को बैठाते हैं। जिसके लिए पुलिस से शिकायत की गई है।