संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:13 PM IST
कासगंज। बस स्टैंड पर अलग-अलग स्थानों पर बसों की रवानगी के लिए प्लेटफार्म बनाए गए हैं। लेकिन अधिकांश बसें बस स्टैंड के बाहर से ही गुजर जाती हैं। यात्री बस स्टैंड में अंदर इंतजार करते रहते हैं। बसों की रवानगी के लिए प्लेटफार्मों का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।
रोडवेज बस स्टैंड से बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं। यात्री गंतव्य तक जाने के लिए बसों का इंतजार बस स्टैंड के अंदर करते हैं। बस स्टैंड पर आगरा, मथुरा, दिल्ली सहित अन्य स्थानों की ओर जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म बनाए गए हैं। इन प्लेटफार्मों पर बसें नहीं लगती। अधिकांश बसें तो सीधे बस स्टैंड के बाहर से ही गुजर जाती हैं। यात्री बस स्टैंड के अंदर ही इंतजार करते रहते हैं। जब कोई बस स्टैंड पर आती है तो उसमें सवार होने के लिए यात्रियों में भागमभाग रहती है। उन्हें काफी इंतजार के बाद ही बस मिल पाती हैं। यदि प्लेटफार्म से बसों की रवानगी हो जाए तो यात्रियों को राहत मिल सकती है।
वर्जन:
डिपो की सभी बसें बस स्टैंड से होकर ही जाती हैं। बस स्टैंड के अंदर ही सवारियों को उतारी है और चढ़ती है। सभी चालक और परिचालकों को निर्देशित किया गया है कि प्लेटफार्म से ही यात्रियों को चढ़ाएं। जो बसें बाहर से गुजरती हैं वह अन्य डिपो की होती हैं।
– बृजेश कुमार, डिपो प्रभारी