eleven year old girl dies after wall collapses due to rain in Agra

Agra News: बारिश से दीवार गिरी (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में जगदीशपुरा के नई आबादी, आनंद नगर में बुधवार को बारिश में हादसा हो गया। दीवार गिरने से मलबे में 11 वर्षीय बालिका दब गई। आवाज सुनकर लोग पहुंच गए। उन्होंने मलबा हटाकर बच्ची को निकाला। मगर, तब तक उसकी मौत हो गई।

हादसा शाम साढ़े चार बजे हुआ। आनंद नगर में दीन मोहम्मद के घर के पीछे नाला बह रहा है। उन्होंने घर में पीछे भी एक दरवाजा बना रखा है। उनकी बेटी अलीशा शाम को बाजार से सामान लेकर लौट रही थी। नाले के बगल के रास्ते से निकल रही थी। नाला बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गया था। 

यह भी पढ़ेंः- Kasganj News: कुएं में मिला लापता प्रोफेसर का शव, पत्नी ने तीन कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप

दीन मोहम्मद के पड़ोसी की दीवार गिरने से अलीशा की मौत हो गई। थानाध्यक्ष जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी एक घंटे बाद मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमॉर्टम करने से इन्कार कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *