संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 24 Aug 2023 11:51 PM IST
मैनपुरी। थाना गांव इलाहबांस में बृहस्पतिवार सुबह बारिश के चलते प्रधानमंत्री आवास की दीवार वृद्धा पर गिर गई। लोगों ने मलबा हटाकर वृद्धा को निकाला। जिला अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद ही मौत हो गई। परिजन बगैर पोस्टमार्टम ही शव गांव लेकर चले गए। गांव इलाहबांस निवासी बृजरानी देवी (70) बेटे की मौत के बाद बहू विमला देवी और नातियों के साथ जीवन यापन कर रहीं थीं। हाल ही में बहू विमला को प्रधानमंत्री आवास मिला था। इसके बाद एक पक्का कमरा बनवा लिया था। परिवार के सभी लोग उसमें गुजर बसर कर रहे थे। सुबह करीब पांच बजे बहू व नाती कमरे के बाहर थे। तभी अचानक आवास की एक दीवार वृद्धा के ऊपर भरभरा कर गिर गई। वृद्धा की चीख और दीवार गिरने से हुई आवाज सुनकर बहू व आसपास के लोग आ गए। दीवार का मलबा हटाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बृजरानी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां कुछ देर इलाज के बाद वृद्धा ने दम तोड़ दिया। कोई कानूनी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए परिजन शव को लेकर गांव चले गए।
अंडरपास में भरे पानी में फंसी कार
बेवर। नेशनल हाईवे 91 जीटी रोड पर रसूलाबाद गांव के सामने बने अंडरपास में भरे पानी में बृहस्पतिवार को कार फंस गई। कार को निकालने में कार सवारों को बहुत देर तक मशक्कत करनी पड़ी।अंडरपास में पानी भरने से सर्विस रोड होकर दिल्ली और कानपुर से इटावा रोड की ओर जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बृहस्पतिवार को एक कार जलभराव में फंस गई। कार सवारों को कार को धक्का देकर बाहर निकालना पड़ा। कार के इंजन में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई। विदुर आश्रम के महंत कुमारानंद गिरि महाराज, प्रवीण दुबे, राहुल, गगन तिवारी ने हाईवे अथॉरिटी के संबंधित अधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।