संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 17 Oct 2023 11:59 PM IST
पटियाली। नगर के मोहल्ला मुुल्ला टोला में सोमवार की रात बारिश के दौरान बिजली गिरने से गुड्डू देवी पत्नी ओमवीर सिंह तेली का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वहां मौजूद नहीं था, इसके चलते घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
सोमवार की रात बारिश के बीच अचानक बिजली कड़की और गुड्डू के घर की छत पर गिरी, जिससे छत का कुछ हिस्सा व सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण भी डर गए। जब लोगों को मकान पर बिजली गिरने की जानकारी हुई तो वे घरों से निकलकर मौके पर पहुंचे। तब हुए नुकसान का पता चला। घटना की सूचना एसडीएम कुलदीप सिंह व तहसीलदार निधि पांडेय को दी गई। तहसीलदार ने लेखपाल रूपकिशोर यादव को मौके पर भेजकर क्षति का आकलन कराया। तहसीलदार ने कहाकि जांच के बाद नियमानुसार पीड़ित की मदद की जाएगी।